A
Hindi News पैसा बिज़नेस दो साल में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ यूनिट पहुंचने की उम्मीद, कम कीमत वाले हैंडसेट पर रहेगा जोर

दो साल में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ यूनिट पहुंचने की उम्मीद, कम कीमत वाले हैंडसेट पर रहेगा जोर

अगले दो साल में देश में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ पर पहुंच सकता है। इस साल देश में फोन का उत्पादन 10 करोड़ रहा, जो इससे पिछले साल 4.5 करोड़ इकाई रहा था।

दो साल में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ यूनिट पहुंचने की उम्मीद, कम कीमत वाले हैंडसेट पर रहेगा जोर- India TV Paisa दो साल में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ यूनिट पहुंचने की उम्मीद, कम कीमत वाले हैंडसेट पर रहेगा जोर

नई दिल्ली। आगामी दो साल के दौरान देश में मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग 50 करोड़ यूनिट पर पहुंच सकता है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिभा के बेहतर आधार और प्रोत्साहन नीति से देश में मोबाइल फोन उत्पादन बढ़ेगा। इस साल देश में मोबाइल फोन का उत्पादन 10 करोड़ यूनिट रहा, जो इससे पिछले साल 4.5 करोड़ इकाई रहा। देश में सबसे ज्यादा उत्पादन सस्ते फोन का हो रहा है।

2 साल में पांच गुना बढ़ेगा मोबाइल उत्पादन

टेलीकॉम सेक्रेटरी जे एस दीपक ने कहा, कुछ समय पहले तक कुल मोबाइल फोन उत्पादन एक करोड़ इकाई था, जो पिछले साल 4.5 करोड़ इकाई और इस साल 10 करोड़ इकाई पर पहुंच गया। संभवत: हम दो साल में 50 करोड़ मोबाइल हैंडसेट की मैन्युफैक्चरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि फोन के अलावा शुल्क विभिन्नता की वजह से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को अन्य क्षेत्रों मसलन मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स के अलावा ब्रॉडबैंड उपकरण और सेटटॉप बॉक्स बाजार में उतरने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रतिभाओं के आधार और प्रोत्साहन वाली नीति से भारत फोन मैन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है। विशेषरूप से कम मूल्य वाले हैंडसेट का।

4G data plans

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट

स्‍मार्टफोन का दीवाना भारत अब अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट बन गया है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है, इसके बाद भारत और अमेरिका का नंबर आता है। काउंटर-प्वाइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2015 तिमाही के दौरान एशिया की इस तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में स्मार्टफोन का शिपमेंट सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान यहां स्मार्टफोन यूजर की संख्‍या बढ़कर 22 करोड़ हो गई है।

Latest Business News