नई दिल्ली। टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एरिक्सन की एरिक्स मोबिलिटी रिपोर्ट इंडिया के मुताबिक भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत मोबाइल डेटा खपत 2021 तक पांच गुना बढ़ेगी। वहीं मोबाइल फोनों के कुल ट्रेफिक में इसका हिस्सा 99 फीसदी होगा। रिपोर्ट के अनुसार, प्रति स्मार्टफोन (सक्रिय) डेटा खपत 2021 तक पांच गुना बढ़कर सात जीबी होने की उम्मीद है जो कि 2015 में 1.4 जीबी प्रति माह थी।
एरिक्स मोबिलिटी रिपोर्ट इंडिया संस्करण में कहा गया कि प्रति स्मार्टफोन डेटा खपत देश में तेजी से बढ़ रहा है। भारत में सस्ते डेटा प्लान और तेजी बढ़ रही मोबाइल की संख्या के कारण प्रति यूजर डेटा खपत बढ़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार 2021 तक इस क्षेत्र के मोबाइल ट्रेफिक में डेटा का हिस्सा 99 फीसदी रहेगा। डेटा खपत में बढ़ोतरी का श्रेय मोबाइल एप के बढ़ते इस्तेमाल और हाई स्पीड नेटवर्क भी हैं। इसके साथ ही देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है जिससे डेटा की खपत बढ़ी है।
तस्वीरों में देखिए 4G डेटा प्लान
4G data plans
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
देशभर में टेलीकॉम कस्टमर्स की कुल संख्या मार्च में थोड़ी बढ़कर 105.88 करोड़ हो गई। इसमें लैंडलाइन और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता शामिल हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया कि फरवरी अंत तक दूरसंचार सेवाओं का प्रयोग करने वालों की संख्या 105.18 करोड़ थी। मार्च आखिर में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 103.36 करोड़ रही जबकि लैंडलाइन प्रयोग करने वालों की संख्या 2.522 करोड़ रही।
Latest Business News