A
Hindi News पैसा बिज़नेस रेल टिकट बुकिंग पर मिलेगी 10% छूट, बस मोबिक्विक वॉलेट से करना होगा भुगतान

रेल टिकट बुकिंग पर मिलेगी 10% छूट, बस मोबिक्विक वॉलेट से करना होगा भुगतान

मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी पर उसके एप से रेल टिकट बुकिंग भुगतान पर 10 प्रतिशत छूट देने की पेशकश की है।

train ticket- India TV Paisa Image Source : TRAIN TICKET train ticket

नई दिल्‍ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी पर उसके एप से रेल टिकट बुकिंग भुगतान पर 10 प्रतिशत छूट देने की पेशकश की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट से रेल टिकट बुक करने पर मोबिक्विक वॉलेट से भुगतान करते समय ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

इसके तहत वे रेल ई-टिकट बुकिंग राशि पर तुरंत 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त करने के लिए एक ‘सुपरकैश बैलेंस’ का उपयोग करने के पात्र होंगे। कंपनी का यह ऑफर आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप और आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोनों पर अलग-अलग मान्य है। 

मोबिक्विक की सह-संस्थापक और निदेशक उपासना टाकू ने कहा कि आईआरसीटीसी के साथ हमारी भागीदारी डिजिटलीकरण के साथ-साथ लोगों को वॉलेट और डिजिटल मनी के माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने की ओर एक और कदम है।

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर हमारे 70 प्रतिशत यूजर्स ऐसे हैं, जो हमारी सेवा बार-बार उपयोग करते हैं। मोबिक्विक डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म है, जो मोबाइल वॉलेट और पेमेंट गेटवे सेवाएं देता है। मोबिक्विक एप से 30 लाख से अधिक मर्चेंट और 10.7 करोड़ से अधिक यूजर्स जुड़े हैं।

Latest Business News