A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब टाटा और महिंद्रा मिलकर सरकार को उपलब्‍ध कराएंगी इलेक्ट्रिक वाहन, इन ई-सेडान कार में अधिकारी करेंगे सफर

अब टाटा और महिंद्रा मिलकर सरकार को उपलब्‍ध कराएंगी इलेक्ट्रिक वाहन, इन ई-सेडान कार में अधिकारी करेंगे सफर

टाटा मोटर्स और महिंद्रा मिलकर सरकार को 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन देंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा को सरकार से 150 इलेक्ट्रिक सेडान कार की आपूर्ति का ठेका मिला है।

अब टाटा और महिंद्रा मिलकर सरकार को उपलब्‍ध कराएंगी इलेक्ट्रिक वाहन, इन ई-सेडान कार में अधिकारी करेंगे सफर- India TV Paisa अब टाटा और महिंद्रा मिलकर सरकार को उपलब्‍ध कराएंगी इलेक्ट्रिक वाहन, इन ई-सेडान कार में अधिकारी करेंगे सफर

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा मिलकर सरकार को 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन की आपूर्ति करेंगी। बुधवार को घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को सरकार से 150 इलेक्ट्रिक सेडान कार की आपूर्ति का ठेका मिला है। महिंद्रा द्वारा टाटा मोटर्स की सबसे निचली बोली के बराबर कीमत पर राजी होने के बाद ही यह ठेका उसे दिया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफीशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सौरभ कुमार ने बताया कि महिंदा एंड महिंद्रा बुधवार को टाटा मोटर्स द्वारा कोट की गई 10.16 लाख रुपए कीमत पर ही अपने वाहन देने के लिए राजी हो गई है। पहले चरण में 500 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति का समझौता किया गया है। इसमें से टाटा मोटर्स 350 वाहनों की आपूर्ति करेगी, जबकि 150 वाहन महिंद्रा एंड महिंद्रा उपलब्‍ध कराएगी।

वर्तमान में महिंद्रा ही अकेली देश में ऐसी कंपनी है जिसके पास इलेक्ट्रिक सेडान ई-वेरीटो है। वह सरकार को 150 ई-वेरीटो देगी। वहीं टाटा मोटर्स अपने टिगोर मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन सरकार को देगी। इनकी आपूर्ति नवंबर महीने तक करनी है। दिसंबर से सरकारी अधिकारी इन्‍हीं ई-कार में सफर करते नजर आएंगे।

टाटा मोटर्स ने पिछले शुक्रवार को ही देश का पहला 10,000 इलेक्ट्रिक कार का ठेका हासिल किया था। जीएसटी के साथ इलेक्ट्रिक कार की कुल कीमत 11.2 लाख रुपए होगी। 9500 कारों के दूसरे चरण में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा को दोबारा टाटा मोटर्स की कीमत के बराबर आपूर्ति का विकल्‍प दिया जाएगा। यदि वह राजी होती है तो उसे 40 प्रतिशत वाहनों की आपूर्ति का ठेका दिया जाएगा।

Latest Business News