नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार में मिलिजुली शुरुआत हुई है। बड़ी कंपनियों के इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं जबकि छोटी और मझोली कंपनियों के इंडेक्स पर दबाव देखा जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 75.22 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36461.76 पर ट्रेड हो रहा है जबकि निफ्टी 6.75 प्वाइंट बढ़कर 10987.20 पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी को छोड़ मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स पर दबाव बरकरार है, सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और प्राइवेट बैंक इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी देखी जा रही है। निफ्टी पर आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव है, पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने पर सरकार की तरफ से दिए गए बयान के बाद तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को संसद में सरकार की तरफ से कहा गया है कि संवैधानिक तौर पर पेट्रोलियम उत्पाद GST के दायरे में आ चुके हैं, लेकिन इनपर टैक्स की दर क्या होगी, इसका फैसला GST परिषद को करना है।
इस बीच बाजार की नजर अब उन कंपनियों पर है जिनके तिमाही नतीजे आज घोषित होंगे, आज कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और आरबीएल बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के जून तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Latest Business News