नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLAT) द्वारा टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री को कोई राहत नहीं देने के कुछ दिन बाद मिस्त्री ने अब टाटा संस की 6 फरवरी की असाधारण आम सभा (EGM) को स्थगित करने के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण का रुख किया है।
टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है।
- एनसीएलएटी ने साइरस मिस्त्री की अपील को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
- इस अर्धन्यायिक संस्था के कल के एजेंडा में यह सूचीबद्ध है।
- मिस्त्री के समर्थन वाली दो निवेश फर्मों ने उनकी वकील कंपनी जेटली एंड बख्शी के जरिये एनसीएलएटी का दरवाजा खटखटाया है।
- इससे पहले 31 जनवरी को एनसीएलटी की मुंबई शाखा ने टाटा संस की 6 फरवरी की ईजीएम बैठक को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।
- एनसीएलटी ने 18 जनवरी को मिस्त्री समूह की कंपनियों द्वारा दायर अवमानना याचिका को खारिज कर दिया था।
- मिस्त्री ने याचिका में आरोप लगाया कि उन्हें टाटा संस के बोर्ड से हटाने में एनसीएलटी के निर्देश का उल्लंघन किया गया है।
- एनसीएलटी ने हालांकि अवमानना याचिका को खारिज करते हुए मिस्त्री की कंपनियों को टाटा संस के ईजीएम बुलाने के मामले में हलफनामा दायर करने की अनुमति दे दी थी।
Latest Business News