A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकारी योजनाओं के लिए एक अप्रैल से मिलने लगेगा पैसा : जेटली

सरकारी योजनाओं के लिए एक अप्रैल से मिलने लगेगा पैसा : जेटली

अरुण जेटली ने विभिन्न मंत्रालयों से योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्‍हें इसके लिए पैसा एक अप्रैल से ही मिलने लगेगा।

सरकारी योजनाओं के लिए एक अप्रैल से मिलने लगेगा पैसा : जेटली- India TV Paisa सरकारी योजनाओं के लिए एक अप्रैल से मिलने लगेगा पैसा : जेटली

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों से योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्‍हें इसके लिए पैसा एक अप्रैल से ही मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें : मुफ्त LPG सिलेंडर पाने के लिए आधार हुआ जरूरी, गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को मिला 31 मई तक का वक्‍त

जेटली ने एक आधिकारिक बयान में कहा

इस बार वित्त विधेयक संसद में 31 मार्च, 2017 से पहले पारित हो जाएगा। ऐसे में विभिन्न मंत्रालयों को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी तैयारी पूरी रखने को कहा गया है क्‍योंकि उन्हें इसके लिए 1 अप्रैल, 2017 से ही फंड मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें : IDFC बैंक ने शुरू की आधार पे सर्विस, बिना एक्सट्रा पैसे दिए सिर्फ अंगूठे के निशान से होगा होगा लेन-देन

  • वित्त मंत्री वित्तीय सलाहकारों के सम्मेलन में संशोधित सामान्य वित्तीय नियम (GFRS) 2017 जारी किए जाने के बाद विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों-विभागों के वित्तीय सलाहकारों को संबोधित कर रहे थे।
  • जेटली ने बजटीय और लेखा सुधारों के सुगमता से क्रियान्वयन में वित्तीय सलाहकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि कुल मिलाकर सरकार के समक्ष चुनौती यह है कि योजनाओं और परियोजनाओं के लिए व्यय वित्त वर्ष के प्रारंभ से ही शुरू हो जाए।
  • वित्त मंत्री ने बदलते माहौल में संशोधित GFRS को कम समय में ही लाने के प्रयासों की सराहना की।
  • इस मौके पर वित्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि संशोधित GFRS का मकसद एक ऐसा ढांचा प्रदान करना है जिससे दायरे में कोई संगठन अपने कारोबार को बेहतर वित्तीय तरीके से प्रबंधन कर सके और इसमें उसको अपने लचीलेपन से समझौता न करना पड़े।

Latest Business News