A
Hindi News पैसा बिज़नेस Mindtree का Q4 मुनाफा 8.9% बढ़कर 198.4 करोड़ रुपए, 200 प्रतिशत का विशेष लाभांश देने की घोषणा

Mindtree का Q4 मुनाफा 8.9% बढ़कर 198.4 करोड़ रुपए, 200 प्रतिशत का विशेष लाभांश देने की घोषणा

एक अरब डॉलर की आय का लक्ष्य हासिल करने और कंपनी की 20वीं वर्षगांठ पर 200 प्रतिशत (20 रुपए प्रति शेयर) का विशेष लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

Mindtree- India TV Paisa Image Source : MINDTREE Mindtree Q4 net up 8.9 pc at Rs 198.4 cr

नई दिल्ली। मध्यम दर्जे की आईटी कंपनी माइंडट्री का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 8.9 प्रतिशत बढ़कर 198.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 182.2 करोड़ रुपए रहा था। 

माइडंट्री ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 25.6 प्रतिशत बढ़कर 1,839.4 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 1,464 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 3 रुपए प्रति शेयर के भाव से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। साथ ही एक अरब डॉलर की आय का लक्ष्य हासिल करने और कंपनी की 20वीं वर्षगांठ पर 200 प्रतिशत (20 रुपए प्रति शेयर) का विशेष लाभांश देने की भी सिफारिश की है। निदेशक मंडल के इस फैसले पर अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। 

उल्लेखनीय है कि माइंडट्री ढांचागत क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलएंडटी की ओर से इकतरफा अधिग्रहण के प्रयासों का सामना कर रही है। यही वजह है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए विशेष लाभांश और अंतरिम लाभांश की घोषणा सहित कई फैसले किए हैं। 

माइंडट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक आर रावनन ने कहा कि माइंडट्री ने एक अरब डॉलर के कारोबार का आंकड़ा पार करते हुए चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष में असाधारण प्रदर्शन किया है। माइंडट्री का शुद्ध लाभ 2018-19 में 32.2 प्रतिशत बढ़कर 754.1 करोड़ रुपए हो गया, जबकि आय 28.5 प्रतिशत बढ़कर 7,021.5 करोड़ रुपए हो गई।

क्रिसिल का लाभ 6.8 प्रतिशत घटा  

क्रिसिल का इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.8 प्रतिशत घटकर 76.6 करोड़ रुपए रहा। कंपनी जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष के आधार पर काम करती है। वर्ष 2018 के जनवरी से मार्च के बीच कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 82.2 करोड़ रुपए रहा था। 

कंपनी ने बताया कि विदेशी विनिमय में 7.8 करोड़ रुपए के नुकसान के कारण उसका एकीकृत शुद्ध लाभ प्रभावित हुआ है। इस साल की पहली तिमाही में कंपनी की एकीकृत कमाई 422.9 करोड़ रुपए रही। वर्ष 2018 के जनवरी-मार्च में यह आंकड़ा 427.6 करोड़ रुपए का था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में एक रुपए के अंकित मूल्य पर प्रति शेयर छह रुपए का अंतरिम लाभांश देने का निर्णय किया है। 

Latest Business News