न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) दुनियाभर से करीब 4,000 नौकरियां खत्म करने जा रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। कंपनी के मुताबिक नौकरियों में कटौती बिक्री विभाग में होगी और अधिकतर छंटनी अमेरिका के बाहर किए जाने की योजना है। यानि भारत में भी कंपनी अपने बिक्री विभाग से नौकरियां कम कर सकती है।
यह कदम बड़े स्तर पर पुनर्गठन योजना के तहत उठाया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी के अपने वैश्विक वर्कफोर्स में करीब 4,000 नौकरियां खत्म करने की संभावना है। सीएनबीसी ने बताया कि भारत में जन्मे सत्या नडेला के नेतृत्व वाली Microsoft के पुनर्गठन के तहत होने वाली छंटनी में बिक्री विभाग पर सर्वाधिक असर पड़ेगा और करीब 4,000 नौकरियां खत्म की जाएंगी।
दुनियाभर में Microsoft के बिक्री विभाग में करीब 30,000 कर्मचारी हैं, यानि कंपनी बिक्री विभाग से करीब 10 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी करने जा रही है। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के करीब 1.21 लाख कर्मचारी है, जिसमें अकेले अमेरिका में करीब 71,000 लोगों को नौकरी पर रखा गया है। हाल ही में कुछ भारतीय आईटी कंपनियों ने भी अपने यहां नौकरियों की कटौती की घोषणा की है, विप्रो और टेक महिंद्रा ने कुछ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, हालांकि भारतीय कंपनियों की तरफ से नौकरियों की कटौती बहुत छोटे स्तर पर की गई है।
Latest Business News