A
Hindi News पैसा बिज़नेस माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवास मेगा-2, कीमत 7,999 रुपए

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवास मेगा-2, कीमत 7,999 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने छह इंच डिस्प्ले वाला 7,999 रुपए का कैनवास मेगा 2 स्मार्टफोन लांच किया। कंपनी अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है।

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवास मेगा-2, 6 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए- India TV Paisa माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवास मेगा-2, 6 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने छह इंच डिस्प्ले वाला 7,999 रुपए का कैनवास मेगा 2 स्मार्टफोन लांच किया। कंपनी अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है, जिसके कारण एक बाद एक स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है। इससे पहले कंपनी ने कैनवस स्पार्क 2 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला स्‍मार्टफोन है जो कि एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो रन करता है। अपना पहला इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है।

इसकी प्रमुख खासियतें

इस स्मार्टफोसन में 4G सुविधा, छह इंच डिस्प्ले, 3000 एमएएच बैटरी, आठ मेगापिक्सेल रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, 1.3 गीगाहट्र्ज क्वोडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और आठ जीबी रोम (32 जीबी तक विस्तार करने की सुविधा), एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 और ब्लूटुथ 4.0। माइक्रोमैक्स की कैनवास डूडल और कैनवास मेगा सिरीज के साथ फैबलेट श्रेणी में 15 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

LYF ने माइक्रोमैक्स को पछाड़ा

माइक्रोमैक्स और लेनोवो को पछाड़कर लाइफ दूसरी सबसे बड़ी एलटीई फोन सप्लायर भी बन गई है। इस लिस्ट में माइक्रोमैक्स (17 प्रतिशत), इंटेक्स (10 प्रतिशत), लेनो (8 प्रतिशत) और कार्बन (5 प्रतिशत) के साथ शामिल हैं। बात करें मोबाइल फोन बिक्री (फीचर फोन सहित) की तो सैमसंग ने इस सेगमेंट में 25 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया। जबकि माइक्रोमैक्स (14 प्रतिशत), इंटेक्स (11 प्रतिशत), लावा (9 प्रतिशत) और कार्बन की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत रही।

Latest Business News