बेंगलुरु: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी कारों या अन्य वाहनों में बायो-डीजल का प्रयोग करने से मना करते हुए कहा कि उसने कभी भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस तरह की किसी संभावना के लिए वादा नहीं किया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनाल्ड फोजर ने कहा, हमारी कई अवसरों पर मुलाकात हुई है। हमने उनके (गडकरी) और उनके अधिकारियों के साथ सभी वाहनों में 100 फीसदी भारत स्टेज-4 उपलब्ध कराने के बारे में बता की। उन्हें शायद इसे लेकर गलतफहमी हो गई कि हम जैव-डीजल के वाहन लेकर आ रहे हैं। अभी इस समय हमारी ऐसी कोई संभावना नहीं है और ना ही ऐसा करने का इरादा है।
इससे पहले गडकरी ने कहा था कि कंपनी ने उन्हें उसकी कारों और ट्रकों में 100 फीसदी जैव-डीजल प्रयोग किए जाने का वादा करते हुए एक पत्र भेजा है। गडकारी ने यह भी कहा था कि मर्सिडीज के प्रमुख ने उनसे मुलाकात की है और वायदा किया है कि जो मानक हमने बायो-डीजल के बारे में सुझाए हैं, उन्हें मर्सडीज की कारों और अन्य वाहनों में भी लागू किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- मर्सिडीज 26 जुलाई को लॉन्च करेगी AMG सीरीज की नई कार SLC 43, जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- Record Sale: साल की पहली छमाही में JLR की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी, 2.91 लाख गाड़ियां बेच कर बनाया रिकॉर्ड
Latest Business News