A
Hindi News पैसा बिज़नेस मर्सिडीज ने बनाया भारत में बिक्री का नया रिकॉर्ड, 2015-16 में बेचीं 13,558 कारें

मर्सिडीज ने बनाया भारत में बिक्री का नया रिकॉर्ड, 2015-16 में बेचीं 13,558 कारें

मर्सिडीज-बेंज ने वित्त वर्ष 2015-16 में भारत में 13,558 कार बेची हैं। यह सबसे अच्छी बिक्री रही, जो पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 20.91 फीसदी अधिक है।

मर्सिडीज ने बनाया भारत में बिक्री का नया रिकॉर्ड, 2015-16 में बेचीं 13,558 कारें- India TV Paisa मर्सिडीज ने बनाया भारत में बिक्री का नया रिकॉर्ड, 2015-16 में बेचीं 13,558 कारें

नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 में उसने भारत में 13,558 कार बेची हैं। देश में कंपनी की किसी वित्त वर्ष में यह सबसे अच्छी बिक्री रही, जो पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 20.91 फीसदी अधिक है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री 2014-15 के दौरान 11,213 यूनिट थी जो सबसे उच्चतम स्तर था। कंपनी ने कहा कि तिमाही बिक्री के लिहाज से जनवरी-मार्च 2016 की अवधि में उसने 3,622 वाहन बेचे, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में बिक्री की रफ्तार प्राप्त करना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके सामने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में 2,000 सीसी से अधिक के डीजल इंजन पर प्रतिबंध, मूल्य में लगातार बढ़ोतरी और आम बजट में ऑटो क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन की कमी जैसी चुनौतियां रही हैं। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी रोलैंड फोल्गर ने कहा कि यह हमारे लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है क्योंकि हमने कई तरह की बाजार चुनौतियों के बावजूद 2016 की पहली तिमाही में वृद्धि की रफ्तार कायम रखी है।

तस्‍वीरों में देखिए नई लाॅन्‍च एस400 कार

Mercedes S400

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

फ्रांस का होटल समूह भारत में खोलेगा छह और नए होटल

पेरिस स्थित लोउरे होटल्स ग्रुप की इस साल भारत में छह नए होटल खोलने की योजना है। लोउरे होटल्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक (दक्षिण भारत) विमल सिंह ने कहा कि समूह ये होटल रॉयल ट्यूलिप, गोल्डन ट्यूलिप व ट्यूलिप इन ब्रांडों के तहत खोलेगा। कंपनी के इन ब्रांडों के 24 होटल भारत में पहले से हैं। उन्होंने कहा, हम इस साल भारत में छह होटल खोलंगे। इससे 2016 के आखिर तक हमारे होटलों की कुल संख्या 30 हो जाएगी। कंपनी के नए होटल हैदराबाद, गुड़गांव, अहमदाबाद, सूरत, जोधपुर व गोवा में खोले जाएंगे।

Latest Business News