नई दिल्ली। Meizu ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Meizu M6S लॉन्च कर दिया है। M सीरीज के इस नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। Meizu के इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Meizu M6S की सबसे बड़ी खासियत है एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर जो फोन की दांयीं तरफ है। कंपनी का दावा है कि यह 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है।
Meizu M6S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाला Meizu M6S एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर फ्लाइम 6.2 स्किन है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 282 पीपीआई है। कंपनी का दावा है कि सैमसंग एक्सीनॉस 7872 हेकसा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी71 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम है।
Meizu M6S का कैमरा
Meizu M6S में डुअल एलईडी फ्लैश, PDAF व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16MP रियर कैमरा है। रियर कैमरा बर्स्ट मोड और पैनोरमा मोड के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8MP का फ्रंट सेंसर है। फोन में एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Meizu M6S की कीमत
चीन में Meizu M6S को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। Meizu M6S के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,900 रुपए) व 4GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11,900 रुपए) है। यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री 19 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लिनिक्स, सूनिंग और जिंगडॉग पर शुरू होगी।
Meizu के इस स्मार्टफोन में सुपरएमबैक या हैलो बटन है जिससे फोन को नेविगेट किया जा सकता है। इस बटन में पुरानी जेनरेशन के एमबैक बटन वाले फीचर हैं। कंपनी जेस्चर सपोर्ट के साथ प्रेशर सेंसर डिस्प्ले के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में दांयीं तरफ है।
Latest Business News