पीएनबी घोटाले का मुख्य अभियुक्त और फरार कारोबारी मेहुल चोकसी की सोमवार देर रात एंटीगुआ से गायब होने की खबर ने भारतीय एजेंसियों को मुश्किल में डाल दिया है। चोकसी के लापता होने की खबर मिलने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई भी हरकत में आई है। सीबीआई अभी ये पता लगा रही है कि मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से लापता होने की खबर सही है या नहीं?
सीबीआई ने एंटीगुआ एम्बेसी से सम्पर्क साधकर इसकी सच्चाई पता लगा रही है। अगर रिपोर्ट सही पाई जाती है तो सीबीआई डिप्लोमेटिक चैनल और इंटरपोल के जरिए मेहुल चोकसी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करेगी ।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
चोकसी के वकील ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मेहुल चोकसी के लापता होेने के बाद उसके परिवार के सदस्य चिंतित है और उन्होंने चर्चा के लिए मुझे बुलाया था। मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच एंटीगुआ पुलिस कर रही है। मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच एंटीगुआ पुलिस कर रही है।
एंटीगुआ के स्थानीय मीडिया संस्थान ‘एंटीगुआन्यूजरूम’ ने पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के हवाले से मंगलवार को बताया कि पुलिस ‘‘भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी का पता लगाने में जुटी है’’ जिसके लापता होने की ‘‘अटकलें’’ हैं। खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था। बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
चोकसी के वकील से भी इस संबंध में सवाल किए गए, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला है। चोकसी ने जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी।
Latest Business News