नई दिल्ली। देश के प्रमुख जिंस बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने डिलीवरी के लिए घरेलू रिफाइनरियों से परिष्कृत सोने और चांदी की छड़ों को स्वीकार करने का फैसला किया है, हालांकि इसके लिए नियामक मंजूरी मिलनी बाकी है। इस फैसले से डिलीवरी की मौजूदा सूची में बढ़ोतरी होगी, जो सिर्फ लंदन और अमीरात की सोने और चांदी की छड़ों तक सीमित है, और इन धातुओं की डिलीवरी की मात्रा को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एमसीएक्स ने एक बयान में कहा कि हम घरेलू रिफाइनरियों से सोने और चांदी की उन छड़ों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं, जो लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) और अमीरात गोल्ड बार के गुणवत्ता मानकों को पूरा करती हैं।
बयान में कहा गया कि सोना और सोना मिनी के सौदों के लिए निर्दिष्ट शुद्धता 995 (आनुपातिक प्रीमियम के साथ उच्च गुणवत्ता की डिलीवरी के प्रावधान के साथ) है, जबकि सोना गिनी और सोना पेटल के सौदों के लिए ये 999 है। चांदी की छड़ों के लिए चांदी मिनी और चांदी माइक्रो के सौदों में शुद्धता मानक 999 है। एमसीएक्स ने 23 जनवरी 2020 को इसके लिए घरेलू रिफाइनरियों से विवरण मांगा था और इसके लिए नियामक मंजूरियों का इंतजार है। अब तक कई घरेलू रिफाइनरियों से एमसीएक्स को आवेदन मिल चुके हैं।
Latest Business News