A
Hindi News पैसा बिज़नेस मैकडोनाल्ड ने अपनी चीन इकाई को 2.08 अरब डॉलर में बेचा, कार्लाइल और सिटिक ग्रुप से हुई डील

मैकडोनाल्ड ने अपनी चीन इकाई को 2.08 अरब डॉलर में बेचा, कार्लाइल और सिटिक ग्रुप से हुई डील

अमेरिका की रेस्त्रां कंपनी मैकडोनाल्ड्स चीन और हांगकांग का अपना कारोबार साइटिक ग्रुप और कार्लाइल समूह के साझा उपक्रम को 2.08 अरब डॉलर के सौदे में बेचेगी।

मैकडोनाल्ड्स ने अपनी चीन इकाई को 2.08 अरब डॉलर में बेचा, कार्लाइल और सिटिक ग्रुप से हुई डील- India TV Paisa मैकडोनाल्ड्स ने अपनी चीन इकाई को 2.08 अरब डॉलर में बेचा, कार्लाइल और सिटिक ग्रुप से हुई डील

बीजिंग। अमेरिका की रेस्त्रां कंपनी मैकडोनाल्ड्स चीन और हांगकांग का अपना कारोबार साइटिक ग्रुप और कार्लाइल समूह के साझा उपक्रम को 2.08 अरब डॉलर के सौदे में बेचेगी।

साइटिक लिमिटेड ने हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को भेजे वक्तव्य में कहा है कि साइटिक लिमिटेड, साइटिक कैपिटल होल्डिंग्स, कार्लाइल ग्रुप और मैकडोनाल्ड्स मिलकर एक कंपनी बनाएंगे। यह कंपनी चीन और हांगकांग में मैक्डोनाल्ड्स की खाद्य श्रंखला के लिए उसके नाम पर 20 साल तक काम करेगी।

तस्वीरों में देखिए चीन का पहला बड़ा यात्री विमान

China C919

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जानिए किसके पास होगी कितनी हिस्सेदारी

  • इस नई कंपनी में साइटिक और साइटिक कैपिटल के पास 52 प्रतिशत की नियंत्रण वाली भागीदारी होगी।
  • कार्लाइल के पास 28 प्रतिशत और मैकडानोल्ड्स के पास 20 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
  • बर्गर चेन ने पिछले साल चीन और हांगकांग स्थित 2,600 रेस्त्रां बेचने की घोषण की थी।
  • दरअसल साउथ चाइना सी को लेकर बढ़े तनाव के कारण बिक्री में भारी गिरावट आई।
  • इसको देखते हुए कंपनी से बेचने का फैसला लिया है।
  • मैकडोनाल्ड्स का चीनी कारोबार 2014 के निचले स्तर पर फिसल गया है।
  • साइटिक और कार्लाइल ग्रुप छोटे शहरों समेत कुल 1500 नए रेस्त्रां खोलने की तैयारी में है।

Latest Business News