A
Hindi News पैसा बिज़नेस 6 कंपनियों में पैसा लगाने वालों को 70 हजार करोड़ रुपये का फायदा, जानिये लिस्ट में कौन हैं शामिल

6 कंपनियों में पैसा लगाने वालों को 70 हजार करोड़ रुपये का फायदा, जानिये लिस्ट में कौन हैं शामिल

बाजार मूल्य के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। जिसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

<p>बीते हफ्ते निवेशकों...- India TV Paisa Image Source : PTI बीते हफ्ते निवेशकों की जमकर कमाई

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीता हफ्ता बढ़त का रहा है। हफ्ते के दौरान न केवल बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की साथ ही बीएसई पर लिस्टेड सभाी कंपनियों को कुल मार्केट कैप भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 69,611.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि.तथा बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप घट गया। 

कहां हुआ निवेशकों को फायदा

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 24,470.25 करोड़ रुपये बढ़कर 13,38,763.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,966.52 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,57,268.94 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 10,998.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,41,000.85 करोड़ रुपये के स्तर पर और एचडीएफसी का मार्केट कैप 7,259.12 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,58,109.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,027.27 करोड़ रुपये के लाभ से 3,47,027.74 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक का 5,890.25 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,83,936.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

कहां हुआ निवेशकों का नुकसान

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,223.56 करोड़ रुपये घटकर 5,67,331.72 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4,845.75 करोड़ रुपये घटकर 11,81,717.45 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,642.4 करोड़ रुपये घटकर 6,62,287.84 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का 570.4 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,69,810.18 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 753.87 अंक या 1.43 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

 

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते बाजार की दिशा पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय, पढ़ें और करें कमाई

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल कीमतों में मिली आज राहत, आगे जेब पर बोझ घटने की उम्मीद

 

 

Latest Business News