Paisa Brief: मैट्रिमनी-क्विकहील को आईपीओ की मंजूरी, केनरा बैंक जुटाएगा 2400 करोड़ रुपए
मैट्रिमनी डॉट कॉम और क्विक हील टेक्नोलॉजी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की सेबी से मंजूरी हासिल की है
मैट्रिमनी डॉट कॉम, क्विक हील को आईपीओ लाने की मंजूरी: मैट्रिमनी डॉट कॉम और क्विक हील टेक्नोलॉजी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की सेबी से मंजूरी हासिल की है और ये बाजार से करीब 1,000 करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। मैट्रिमनी ने बाजार नियामक के पास अगस्त में, जबकि क्विक हील ने सितंबर में विवरण पुस्तिका दाखिल की थी। विवरण पुस्तिका के मुताबिक, मैट्रिमनी डॉट कॉम के आईपीओ में 350 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर होंगे, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 16.60 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी सार्वजनिक निर्गम से 600-700 करोड़ रुपए जुटा सकती है। क्विक हील के आईपीओ में 250 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएगी।
केनरा बैंक बांड जारी कर 2,400 करोड़ जुटाएगा : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने कारोबार के विस्तार के लिए बांड जारी कर 2,400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। बैंक ने एक बयान में कहा कि उसे प्रस्तावित टियर-2 बांड निर्गम कार्यक्रम के लिए स्थायी परिदृश्य के साथ इंड एएए की रेटिंग मिली है।
ओके प्ले ने पेश किया ई-रिक्शा ई-राजा: ओके प्ले इंडिया ने देश में डिजाइन एवं विकसित इलेक्ट्रिक रिक्शा पेश किया, जो आईसीएटी से अनुमोदित है और प्लास्टिक बॉडी से बना कंपनी इसे ई-राजा ब्रांड नाम से पेश किया है। प्लास्टिक की बॉडी होने से यह रिक्शा हल्का एवं रखरखाव के खर्चों से मुक्त है। साथ ही इसकी डिजाइन यात्रियों व चालकों को सुरक्षित एवं आरामदेह सवारी कराती है। कंपनी अपने दो संयंत्रों में 3 लाख ई-रिक्शा का विनिर्माण करेगी। हरियाणा के सोहना संयंत्र से उत्तर भारत एवं तमिलनाडु के रानीपेट संयंत्र से दक्षिण भारत के बाजार की मांग पूरी की जाएगी। कंपनी ने इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए से 1.25 लाख रुपए के बीच रखी है।
स्पाइसमुद्रा का 600 करोड़ रुपए के लेनदेन का लक्ष्य: स्पाइस डिजिटल के प्रीपेड बटुआ स्पाइसमुद्रा ने जून, 2016 तक 600 करोड़ रुपए के लेनदेन का लक्ष्य रखा है और तीन महीने की अवधि में उसके बटुए से पहले ही 200 करोड़ रुपए का लेनदेन किया जा चुका है।
स्पाइस डिजिटल ने एक बयान में कहा है कि मोबाइल बटुआ सेवा स्पाइसमुद्रा ने 100 दिनों में 200 करोड़ रुपए का लेनदेन दर्ज किया है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में रिजर्व बैंक से बटुआ सेवा की अनुमति हासिल की और इसके बाद कंपनी ने देशभर में अपनी पहुंच का विस्तार किया।