नई दिल्ली। मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट से एक बार फिर 12 मई से गाड़ियों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी ने आज शेयर बाजार को उत्पादन फिर शुरू करने की जानकारी दी है। शेयर बाजार को भेजे गए पत्र में कंपनी ने कहा है कि वो उत्पादन के दौरान सरकार द्वारा तय सुरक्षा के नियमों को कड़ाई से पालन करेंगे साथ ही कंपनी अपनी तरफ से भी सेहत और सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाएगी।
इससे पहले कंपनी को 22 अप्रैल को ही एक शिफ्ट में मानेसर प्लांट में उत्पादन शुरू करने की अनुमति मिल गई थी। उस वक्त मिली छूट के मुताबिक कंपनी को 50 वाहन को ऑपरेट करने की और अधिकतम करीब 4700 कर्मचारियों के साथ उत्पादन शुरू करने को कहा गया था। हालांकि उस वक्त कंपनी के मैनजमेंट ने सप्लाई चेन के बाधित रहने और लॉकडाउन की अनिश्चितता को देखते हुए काम न शुरू करने का निर्णय लिया था। हालांकि अब देश भर में कारोबारी गतिविधियों के धीरे धीरे बढ़ने के साथ ही मारुति सुजुकी ने उत्पादन शुरू करने का फैसला लिया है।
Latest Business News