A
Hindi News पैसा बिज़नेस आज लॉन्‍च होगी मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर, टिगोर, अमेज और एक्‍सेंट से है मुकाबला

आज लॉन्‍च होगी मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर, टिगोर, अमेज और एक्‍सेंट से है मुकाबला

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की थर्ड जनरेशन कार डिजायर (Dzire) आज भारत में लॉन्च होने जा रही है।

आज लॉन्‍च होगी मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर, टिगोर, अमेज और एक्‍सेंट से है मुकाबला- India TV Paisa आज लॉन्‍च होगी मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर, टिगोर, अमेज और एक्‍सेंट से है मुकाबला

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की थर्ड जनरेशन कार डिजायर (Dzire) आज भारत में लॉन्च होने जा रही है। यह सुजुकी के नए बी-प्लेटफॉर्म पर बनी है, इसी प्लेटफॉर्म पर नई स्विफ्ट हैचबैक को भी तैयार किया जाएगा। यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में आएगी। इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज, फॉक्सवेगन एमियो और हुंडई एक्सेंट से होगा।

तस्वीरों में देखिए फोर्ड की फुल ऑटोमैटिक ड्राइव कार

ford driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बीते वित्त वर्ष में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में डिजायर का स्थान तीसरा रहा था। इस दौरान कंपनी ने डिजायर की 1,99,878 इकाइयां बेची थीं। 2015-16 में यह दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला यात्री वाहन था।  पिछले वित्‍त वर्ष में हुंडई एक्‍सेंट की 47,614 इकाइयां बिकी थीं। आखिरी बार डिजायर का पूरा मॉडल फरवरी 2012 में बदला गया था। पिछले साल कंपनी ने इस मॉडल को ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टेक्‍नोलॉजी के साथ पेख्‍श किया था।

Latest Business News