A
Hindi News पैसा बिज़नेस Coming soon: मारुति सुजुकी लाएगी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी विटारा ब्रेजा, ऑटो एक्‍सपो में किया जाएगा लॉन्‍च

Coming soon: मारुति सुजुकी लाएगी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी विटारा ब्रेजा, ऑटो एक्‍सपो में किया जाएगा लॉन्‍च

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया फरवरी में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना नया कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा पेश करेगी।

Coming soon: मारुति सुजुकी लाएगी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी विटारा ब्रेजा, ऑटो एक्‍सपो में किया जाएगा लॉन्‍च- India TV Paisa Coming soon: मारुति सुजुकी लाएगी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी विटारा ब्रेजा, ऑटो एक्‍सपो में किया जाएगा लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया फरवरी में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना नया कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा पेश करेगी। इसका सीधा मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा की टीयूवी300 जैसे वाहनों से होगा। साथ ही यह रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा को भी टक्कर देगी, जिनकी कीमत दिल्ली एक्‍स शोरूम 6.79 लाख रुपए से 13.77 लाख रुपए के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विटारा ब्रेजा को वैश्विक स्तर पर फरवरी की शुरुआत में दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। ऑटो एक्सपो का आयोजन 5 से 9 फरवरी तक किया जाएगा। मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को सबसे पहले 2012 में ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित किया था। तब इसे एक्‍सए-अल्‍फा नाम दिया गया था और बाद में इसका नाम बदलकर वायबीए कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी कर दिया गया। मारुति का कहना है कि ब्रेजा का मतलब इटालियन में ताजी हवा है। विटारा ब्रेजा का डिजाइन अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बिकने वाली ऑल-न्‍यू विटारा से प्रेरित है। इसमें एक फ्लोटिंग रूफ, स्‍लोपिंग रूफलाइन और एक जनरल ईजी डिजाइन है।

इसका व्‍हीलबेस छोटा और लंबाई सब 4 मीटर हो सकती है। इसमें नया स्‍मार्टप्‍ले इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, क्‍लाइमेट कंट्रोल और अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा सकती हैं। यह उम्‍मीद की जा रही है कि मारुति अपने पोर्टफोलियों में से मौजूदा पावरट्रेन विकल्‍प का इस्‍तेमाल भी इसमें कर सकती है। इसका मतलब यह होगा कि इसमें मैन्‍युअल ट्रांसमिशन के साथ 1.3 लीटर एसएचवीएस डीडीआईएस डीजल और 1.4 लीटर के सिरीज पेट्रोल इंजन होगा। मारुति अर्टिगा में भी इसी टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है। मारुति इसमें अपना नया इन-हाउस 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी इस्‍तेमाल कर सकती है।

Latest Business News