A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q2 Result: खूब बिकी मारुति की गाड़ियां, बढ़ा मुनाफा

Q2 Result: खूब बिकी मारुति की गाड़ियां, बढ़ा मुनाफा

मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 42 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 862.54 करोड़ रुपए था।

Q2 Result: खूब बिकी मारुति की गाड़ियां, बढ़ा मुनाफा- India TV Paisa Q2 Result: खूब बिकी मारुति की गाड़ियां, बढ़ा मुनाफा

नई दिल्‍ली। ऑटो सेक्‍टर की सुधरती हालत का असर ऑटो कंपनियों की वित्‍तीय सेहत पर भी दिखाई पड़ने लगा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 42 फीसदी बढ़ा है।

कंपनी ने बताया कि बिक्री बढ़ने, इनपुट कॉस्‍ट कम होने और अनुकुल फॉरेन एक्‍सचेंज रेट की वजह से कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.1 फीसदी बढ़कर 1225.56 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 862.54 करोड़ रुपए था।

सुजुकी के लिए मारुती बनी कमाई का जरिया, 15 साल में 6.6 गुना बढ़ा रॉयल्‍टी भुगतान

13 फीसदी बढ़ी बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2015 तिमाही में कंपनी की बिक्री 13.2 फीसदी बढ़ी है। इस तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 13,574.8 करोड़ रुपए रही है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 11,996.33 करोड़ रुपए थी।

क्‍यों बढ़ा मुनाफा

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस तिमाही में बिक्री बढ़ने, सामग्री की लागत में कमी आने तथा अनुकूल विदेशी विनिमय दर की वजह से कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है।

9.8 फीसदी ज्‍यादा बिके वाहन

मारुति सुजुकी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसके वाहनों की बिक्री 9.8 फीसदी बढ़कर 3,53,335 यूनिट रही है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 3,21,898 यूनिट थी।

पहली छमाही में मुनाफा 48 फीसदी बढ़ा

मारुति सुजुकी का चालू वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में मुनाफा 48.8 फीसदी बढ़कर 2418 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 15.5 फीसदी बढ़कर 26,653 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। पहले छह माह में कंपनी ने कुल 6.94 लाख यूनिट की बिक्री की है।

Latest Business News