नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडल के वाहनों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। मारुति ने कारों के दाम 12,000 रुपए तक बढ़ा दिए। इससेे पहले, होंडा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स और स्कोडा ने इसी महीने अपने वाहनों के दाम पहले ही बढ़ा चुकी हैं।
बलेनो हुई 5000 से 12000 रुपए तक महंगी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी एंट्री मॉडल आल्टो 800 से प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस तक की कीमत में औसत बढ़ोतरी 1,000 रुपए से 4,000 रुपए के बीच है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में पेश प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत में 5,000 रुपए से लेकर 12,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी इस समय 2.52 लाख रुपए से लेकर 13.74 लाख रुपए के बीच कीमत में अपने वाहनों की बिक्री करती है। बलेनो की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.99 लाख रुपए से 8.11 लाख रुपए के बीच है।
सभी कंपनियों ने महंगी की कारें
इससे पहले होंडा ने अपनी कारों की कीमतें 10,000 रुपए तक बढ़ चुकी है। वहीं 1 जनवरी को स्कोडा ने 33,000 रुपए तक कारें महंगी करने की घोषणा की है। टोयोटा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 31,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इसी तरह, टाटा मोटर्स इस महीने से 20,000 रुपए तक अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
Latest Business News