देश की सबसे पसंदीदा कार कंपनी है मारुति, जनवरी में सबसे ज्यादा बिकी अल्टो
देश की सबसे पसंदीदा कार कंपनी मारुति है। टॉप 10 बेस्ट पैसेंजर व्हीकल्स की लिस्ट में मारुति की अल्टो ने जनवरी माह में टॉप पोजीशन हासिल की है।
नई दिल्ली। घरेलू पैसेंजर व्हीकल मार्केट में मारुति सुजुकी और उसके मॉडल अल्टो ने अपनी लीडरशिप पॉजीशन को बरकरार रखा है। जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 ब्रांड्स में से छह अकेले मारुति के हैं। हुंडई मोटर इंडिया की हाल ही में लॉन्च हुई स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल क्रेटा ने भी इस टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई है।
सोसाएटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक टॉप 10 बेस्ट पैसेंजर व्हीकल्स की लिस्ट में मारुति की अल्टो ने जनवरी माह में टॉप पोजीशन हासिल की है। जनवरी में इसकी 21,462 यूनिट बिकी हैं, जबकि जनवरी 2015 में इसकी 22,889 यूनिट बिकी थीं। मारुति की ही प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग मॉडल रही, इसकी 14,057 यूनिट बिकी, जबकि पिछले साल समान माह में इसकी 19,669 यूनिट बिकी थीं। मारुति सुजुकी इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर तीसरे स्थान पर रही, इसकी 14,042 यूनिट बिकी, जबकि पिछले साल समान माह में 18,155 यूनिट की बिक्री हुई थी। कंपनी की कॉम्पैक्ट हैचबैक वैगन आर 12,744 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही, पिछले साल समान माह में इस मॉडल की 12,861 यूनिट की बिक्री हुई थी।
हुंडई मोटर इंडिया की ग्रांड आई10 इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गई है। जनवरी 2016 में इसकी 9,934 यूनिट बिकी हैं, जनवरी 2015 में 8,724 यूनिट बिक्री के साथ यह छठवें स्थान पर थी। कोरिया की इस कंपनी की इलाइट आई20 9,604 यूनिट बिक्री के साथ छठवें स्थान पर है, जनवरी 2015 में इसकी 9,541 यूनिट बिकी थीं। जापानी कंपनी होंडा की लोकप्रिय सेडान सिटी सातवें स्थान पर है, इसकी 8,037 यूनिट बिकी, जनवरी 2015 में 7,671 यूनिट के साथ यह आठवें स्थान पर थी।
मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 7,698 यूनिट बिक्री के साथ आठवें नंबर पर है। कंपनी की ही कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो 7,141 यूनिट के साथ नौंवे स्थान पर है, इसने हुंडई के इयोन से यह स्थान हासिल किया है। हुंडई के क्रेटा ने 6,589 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में दसवां स्थान हासिल किया है। होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज और हुंडई के एंट्री लेवल मॉडल इयोन तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो इस महीने टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गईं।