नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 23 फीसदी बढ़कर 1,486.2 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के इतिहास में यह अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही लाभ बताया जा रहा है। ऐसा मैटेरियल कॉस्ट घटने और नॉन-ऑपरेटिंग इनकम बढ़ने की वजह से हुआ है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1208.1 करोड़ रुपए था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री 12.1 फीसदी बढ़कर 14,654.5 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,078.3 करोड़ रुपए थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि उच्च टर्नओवर, मैटेरियल कॉस्ट में कमी, उच्च नॉन-ऑपरेटिंग इनकम और कम मूल्यह्रास की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि विदेशी विनिमय दर का मुनाफे पर कुछ हद तक प्रतिकूल प्रभाव रहा।
कंपनी ने अप्रैल-जून 2016 तिमाही में 3,48,443 वाहनों की बिक्री है, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.1 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,22,340 वाहनों की बिक्री की है, जो 5.4 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 26,103 वाहनों का निर्यात किया।
कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून 2016 तिमाही के पहले दो माह की वृद्धि दर 10.2 फीसदी रही, लेकिन कंपनी के प्रमुख वेंडर की फैक्ट्री में आग लग जाने की वजह से जून 2016 में कंपनी की बिक्री पर असर पड़ा। कंपनी ने कहा कि इस दौरान हुए बिक्री नुकसान को कंपनी आगे आने वाली तिमाहियों में पूरा कर लेगी।
Latest Business News