नई दिल्ली। देश में युवाओं के बीच खादी को लोकप्रिय फैशन अपैरल बनाने के लिए पीटर इंग्लैंड और रेमंड्स जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के साथ एक समझौता किया है।
रेमंड्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि कुछ नवीनतम डिजायन प्रवृतियों को मिलाकर और उसकी गुणवत्ता बढ़ाकर रेमंड खादी को पसंदीदा कपड़े के रूप में नए तरीके से पेश करने को तैयार है। नया लेबल देशभर में रेमंड की 350 से अधिक दुकानों के अलावा केवीआईसी दुकानों पर और जाने माने ई-कॉमर्स पोर्टलों पर अगस्त, 2017 से उपलब्ध होगा।
Latest Business News