A
Hindi News पैसा बिज़नेस In Pics: लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 104 अंक ऊपर

In Pics: लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 104 अंक ऊपर

बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 25,864.47 अंक पर पहुंच गया।

In Pics: लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 104 अंक ऊपर- India TV Paisa In Pics: लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 104 अंक ऊपर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 25,864.47 अंक पर पहुंच गया। हाल में गिरावट वाले शेयरों में आकर्षक मूल्य पर खरीदारी बढने और मजबूत वैश्विक रुख से बाजार में तेजी आई। पेरिस पर हमले को लेकर चिंता भी इस बीच कम हुई है। कारोबारियों ने कहा कि सटोरियौं की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई। अमेरिकी बाजार में कल आई तेजी से बाद एशियाई व यूरोपीय बाजारों में धारणा बेहतर हुई। सितंबर में समाप्त तिमाही में कई बड़ी कंपनियों के कमजोर नतीजों से बाजार में सतर्कता का रख है, वहीं विदेशी संस्थागत निवेशक अभी तक इस महीने शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। HighFly: स्‍टॉक मार्केट में इंडिगो का शानदार टेकऑफ, ऑफर प्राइस से 12% बढ़त पर हुई लिस्टिंग

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 25,732.79 से 25,948.20 अंक के बीच घूमने के बाद अंत में 104.37 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त से 25,864.47 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 149.57 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ के साथ 7,837.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,793 से 7,860.45 अंक के दायरे में रहा। #MuhuratTrading: संवत 2072 की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 124 और निफ्टी 42 अंक चढ़कर हुए बंद

share market as on 17

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सैंसेक्स की कंपनियों में गेल का शेयर सबसे अधिक 4.04 प्रतिशत चढ़कर 306.55 रुपए पर पहुंच गया। आईटीसी में 2.91 प्रतिशत की बढ़त आई और यह 348.15 रुपए पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में लाभ रहा। इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ल्यूपिन और एलएंडटी सहित 10 शेयरों में गिरावट आई।

Latest Business News