A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 174 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 174 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 174.01 अंकों की गिरावट के साथ 25,406.33 पर और निफ्टी 43.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,741.00 पर बंद हुआ

शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 174 अंक लुढ़का- India TV Paisa शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 174 अंक लुढ़का

नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 174.01 अंकों की गिरावट के साथ 25,406.33 पर और निफ्टी 43.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,741.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.89 अंकों की तेजी के साथ 25,628.23 पर खुला और 174.01 अंकों या 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 25,406.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,632.57 के ऊपरी और 25,357.70 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- सर्विस सेक्‍टर की वृद्धि दर दिसंबर में 10 महीने के उच्चतम स्तर पर, मैन्‍युफैक्‍चरिंग रहा प्रभावित

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,788.05 पर खुला और 43.65 अंकों या 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 7,741.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,800.95 के ऊपरी और 7,721.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 32.94 अंकों की गिरावट के साथ 11,139.49 पर और स्मॉलकैप 50.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,850.34 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Any Time Insurance: ATM से भी करवा सकेंगे कार या बाइक का इंश्‍योरेंस, IRDA ने शुरू की तैयारी

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों ऊर्जा (1.42 फीसदी), तेल एवं गैस (0.76 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.01 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.57 फीसदी), धातु (1.48 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.32 फीसदी), वाहन (1.24 फीसदी) और औद्योगिक (1.09 फीसदी)।

Latest Business News