नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल 89,779.67 करोड़ रुपये की कमी आई। रिलांयस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा गिरावट रही। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,249.04 अंक यानी 3.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,841.60 अंक पर बंद हुआ। TCS, HDFC बैंक और ONGC को छोड़कर SBI, मारुति सुजुकी इंडिया, HDFC और इंफोसिस समेत अन्य सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार पूंजीकरण 22,530.89 करोड़ रुपये घटकर 7,71,293.11 करोड़ रुपये रह गया। इसके बाद सबसे ज्यादा गिरावट SBI के बाजार पूंजीकरण में रही। इसका बाजार मूल्यांकन 18,161.51 करोड़ रुपये गिरकर 2,41,008.49 करोड़ रुपये रहा। इसी प्रकार, मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 17,922.23 करोड़ रुपये घटकर 2,42,858.77 करोड़ रुपये और HDFC का पूंजीकरण 13,524.56 करोड़ रुपये गिरकर 3,10,784.44 करोड़ रुपये रहा।
इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 12,624.11 करोड़ रुपये गिरकर 3,08,538.89 करोड़ रुपये और आईटीसी का पूंजीकरण 3,178.98 करोड़ गिरकर 3,71,527.02 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,837.39 करोड़ रुपये गिरकर 3,51,029.61 करोड़ रुपये रहा। वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 15,506.65 करोड़ रुपये चढ़कर 8,05,455.65 करोड़ रुपये हो गया।
ONGC का बाजार मूल्यांकन 9,240.57 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,126.57 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,095.67 करोड़ रुपये चढ़कर 5,34,530.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शीर्ष दस कंपनियों में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद RIL, HDFC बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, SBI और ONGC का स्थान रहा।
Latest Business News