सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्य 1.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,295 करोड़ रुपये बढ़ा
नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,37,508 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 850 अंक या 2.41 प्रतिशत के लाभ में रहा। पूरे सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,295 करोड़ रुपये बढ़कर 8,25,149 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 28,464 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 11,33,168 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 20,520 करोड़ रुपये बढ़कर 3,27,120 करोड़ रुपये और आईटीसी की 15,06 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,879 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 11,347 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,17,022 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 10,212 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,89,766 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,780 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,33,783 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,154 करोड़ रुपये बढ़कर 3,24,803 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 4,194 करोड़ रुपये बढ़कर 5,10,393 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक की 2,483 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,831 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।