A
Hindi News पैसा बिज़नेस मणप्पुरम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 8.8 फीसदी गिरकर 1531.92 करोड़ रुपए पर आ गया

मणप्पुरम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 8.8 फीसदी गिरकर 1531.92 करोड़ रुपए पर आ गया

मणप्पुरम फाइनेंस की परिचालन से होने वाली आय में 2.15 प्रतिशत की कमी आई है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,565.58 करोड़ रुपये से घटकर 1,531.92 करोड़ रुपये पर आ गई।

मणप्पुरम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 8.8 फीसदी गिरकर 1531.92 करोड़ रुपए पर आ गया- India TV Paisa Image Source : MANAPPURAM FINANCE मणप्पुरम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 8.8 फीसदी गिरकर 1531.92 करोड़ रुपए पर आ गया

नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का समेकित शुद्ध लाभ आय में आई गिरावट की वजह से 8.8 फीसदी गिरकर 369.88 करोड़ रुपये पर आ गया। गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 405.44 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के मुताबिक, एक साल पहले की तुलना में जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका लाभ 8.8 फीसदी गिरा है। हालांकि दूसरी तिमाही में उसकी समेकित प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 5.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 28,421.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। मणप्पुरम फाइनेंस की परिचालन से होने वाली आय में 2.15 प्रतिशत की कमी आई है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,565.58 करोड़ रुपये से घटकर 1,531.92 करोड़ रुपये पर आ गई। 

निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 0.75 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वी पी नंदकुमार ने कहा, "इस तिमाही में हमारी कारोबार मात्रा में खासी तेजी देखी गई। गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस या होम एवं ऑटो लोन पोर्टफोलियो में हम आगे बढ़े।"

Latest Business News