लंदन। संकट में फंसे शराब उद्योगपति विजय माल्या को मंगलवार की सुबह लंदन में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें भारत के आग्रह पर गिरफ्तार किया गया है और उन्हें वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कठिन है प्रत्यारोपण की राह
ब्रिटेन से प्रत्यर्पण प्रक्रिया में कई चरण हैं, जिसमें न्यायाधीश द्वारा अरेस्ट वॉरेंट जारी करना भी शामिल है। वॉरेंट के मामले में संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है और शुरुआती पूछताछ के लिए कोर्ट के समक्ष पेश किया जाता है। प्रत्यर्पण सुनवाई के बाद अंतिम फैसला विदेश मंत्रालय द्वारा लिया जाता है। वीडियो में देखें माल्या के बचपन से अब तक की कहानी
क्या है एमएलएटी संधि
1992 में भारत और ब्रिटेन ने भारत-यूके परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) पर हस्ताक्षर किए थे। भारत-यूके एमएलएटी में एक ऐसा प्रावधान है जहां आपराधिक जांच मामले में किसी व्यक्ति के स्थानांतरण की मांग की जा सकती है।
Latest Business News