A
Hindi News पैसा बिज़नेस #AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश किया दुनिया क पहला इंटरनेट स्‍कूटर GenZe 2.0, ये हैं इसकी खासियतें

#AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश किया दुनिया क पहला इंटरनेट स्‍कूटर GenZe 2.0, ये हैं इसकी खासियतें

महिन्द्रा ने ऑटो एक्‍सपो में इंटरनेट से जुड़ा दुनिया का पहला ई स्‍कूटर GenZe 2.0 पेश किया। कंपनी इसी स्‍कूटर को कैलिफोर्निया में पेश कर चुकी है।

#AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश किया दुनिया क पहला इंटरनेट स्‍कूटर GenZe 2.0, ये हैं इसकी खासियतें- India TV Paisa #AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश किया दुनिया क पहला इंटरनेट स्‍कूटर GenZe 2.0, ये हैं इसकी खासियतें

नई दिल्‍ली। महिन्द्रा ने ऑटो एक्‍सपो में इंटरनेट से जुड़ा दुनिया का पहला ई स्‍कूटर GenZe 2.0 पेश किया। कंपनी पिछले महीने इसी स्‍कूटर को कैलिफोर्निया में इंटरनेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो के दौरान भी पेश कर चुकी है। ऑटो एक्‍सपो में कंपनी के चैयरमैन आनंद महिन्द्रा ने बताया कि जेनजे 2.0 (GenZe 2.0) पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्‍कूटर का कॉन्‍सेप्‍ट सिलीकॉन वैली में तैयार किया गया है। वहीं मिशीगन के एन आर्बर में इसे असेंबल किया गया है।

#AutoExpo2016: होंडा ने पेश की पहली क्रॉसओवर बाइक नवी, यामाहा, डीएसके, पियाजियो और UM ने भी शोकेस किए नए मॉडल

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

Mahindra GenZe

क्‍लाउड से जुड़ा दुनिया का पहला स्‍कूटर

महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसका इंटरनेट से जुड़ा होना है। जिसके चलते इसने इंटरनेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो में काफी सुर्खियां बटारीं। यह स्‍कूटर एटीएंडटी के नेटवर्क की मदद से इंटरनेट से कनेक्‍टेड है। इसमें एटीएंडटी के इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स मैथेडोलॉजी का प्रयोग किया गया है। जिससे इस स्‍कूटर की राइड से जुड़ी सभी जरूरी बातें जैसे ट्रैफिक, मौसम की जानकारी यूजर के स्‍मार्टफोन पर रियलटाइम में डिस्‍प्‍ले होती रहेंगी।

यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

यूएस मार्केट में कीमत 2999 डॉलर

इस स्‍कूटर की कीमत 2,999 डॉलर( 1.95 लाख रुपए) रखी गई है। इस स्‍कूटर का वजन 105 किलो है और इसकी टॉप स्‍पीड 50 किमी प्रति घंटा है। इस स्‍कूटर में सामान रखने की जगह तो दी गई है। लेकिन अधिक भारी सामान लेकर नहीं चला जा सकता है। इस स्‍कूटर में रीजेनेरेटिंग ब्रेकिंग सिस्‍टम लगाया गया है। जिससे यह कम पावर में ज्‍यादा दूर जा सकता है। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 3.5 घंटे या 50 किमी. तक जा सकती है। इस स्‍कूटर में लिथियम ऑयन बैटरी लगी है जिसे किसी भी स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक आउटलेट पर रीचार्ज किया जा सकता है। इस स्‍कूटर में आईफोन और आईपैड को चार्ज करने के लिए पॉइंट दिए गए हैं।

Latest Business News