A
Hindi News पैसा बिज़नेस महात्मा गांधी के सम्मान में खास सिक्का जारी करेगा ब्रिटेन

महात्मा गांधी के सम्मान में खास सिक्का जारी करेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस बारे में रॉयल मिंट एडवायजरी को चिट्ठी लिखी

<p class="MsoNormal"><span lang="EN-US" style="font-size:...- India TV Paisa Image Source : PTI Mahatma Gandhi all set to feature on UK currency coin

नई दिल्ली।  ब्रिटेन के निर्माण में ब्लैक, एशियाई और अल्पसंख्यकों के योगदान को सम्मान देने के लिए ब्रिटिश सरकार महात्मा गांधी के नाम से सिक्का जारी करने पर विचार कर रही है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस बारे में रॉयल मिंट एडवायजरी को चिट्ठी लिखकर इन समुदाय के लोगों को सम्मानित करने को कहा था। जिके बाद ब्रिटेन की ट्रेजरी ने बयान दिया है कि सरकार फिलहाल महात्मा गांधी के सम्मान में खास सिक्का जारी करने पर विचार कर रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब ब्रिटेन के किसी सिक्के में गैर श्वेत शख्स को उकेरा जाएगा।

अपने लिखे पत्र में वित्त मंत्री ने कहा कि ब्लैक, एशियाई और अल्पसंख्यकों ने यूनाइटेड किंगडम को बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीढियों से वो देश के लिए लड़ते और जान देते आए हैं। इन लोगों ने हमारे बच्चों को पढ़ाया है और हमारे बीमारों की देखभाल की है, और इन्होने देश के कुछ सबसे सफल कारोबार को भी खड़ा किया है, जिससे नौकरियों को बढ़ाने और आर्थिक विकास को मदद मिली है।   

अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की मौत के बाद पूरी दुनिया भर में आंदोलन जारी हैं, जिसके बाद यूके में कई संस्थानों ने अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों की मदद और उनके योगदान को आगे लाने का फैसला किया है। जिसके बाद पूरे देश भर में ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें उन लोगों को सम्मानित किया जा रहे हैं जिनका ब्रिटेन के निर्माण में भूमिका रही हो।

Latest Business News