A
Hindi News पैसा बिज़नेस गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल हुए सस्ते, पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1 रुपए घटा वैट

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल हुए सस्ते, पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1 रुपए घटा वैट

गुजरात के बाद महाराष्ट्र ने भी दिया दिवाली का तोहफा। मुंबई में पेट्रोल का दाम घटकर 75.58 रुपए और डीजल का दाम 59.55 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी सस्‍ता हुआ ईंधन, पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर घटा वैट- India TV Paisa गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी सस्‍ता हुआ ईंधन, पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर घटा वैट

नई दिल्ली। गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल सस्ते होने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 2 रुपए और डीजल पर 1 रुपए की कटौती का ऐलान किया है। आज रात 12 बजे के बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट की नई दरें लागू हो जाएंगी। बुधवार सुबह से महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल घटे हुए दाम पर मिलेंगे।

नई दरें लागू होने के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम घटकर 75.58 रुपए और डीजल का दाम 59.55 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा, फिलहाल मुंबई में पेट्रोल 77.58 और डीजल 60.55 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। महाराष्ट्र में मुंबई, नवी मुंबई और थाणे में पेट्रोल पर 25 फीसदी और बाकी हिस्सों में 26 फीसदी वैट वसूला जाता है, डीजल की बात करें तो मुंबई, नवी मुंबई और थाणे में इसपर 21 फीसदी वैट लागू है जबकि दूसरे हिस्सों में 22 फीसदी वसूला जाता है।

महाराष्ट्र से पहले गुजरात ने भी आज सुबह पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में 4 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद गुजरात में पेट्रोल का दाम 2.93 रुपए और डीजल का दाम 2.72 रुपए प्रति लीटर कम हो गया है।

Latest Business News