A
Hindi News पैसा बिज़नेस इन 7 कंपनियों ने लोगों को बनाया मालामाल, 5 दिन में 1.4 लाख करोड़ रुपये का फायदा

इन 7 कंपनियों ने लोगों को बनाया मालामाल, 5 दिन में 1.4 लाख करोड़ रुपये का फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में निवेशकों को फायदा हुआ है। हालांकि इस दौरान एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली है।

Stock market today, sensex and nifty, market cap, reliance industries, business news in Hindi, शेयर - India TV Paisa Image Source : PTI 7 टॉप कंपनियों का मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला बने रहने के साथ शीर्ष दस में से सात कंपनियों की बाजार हैसियत कुल मिला कर 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। इनमें सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। सप्ताह के दौरान बीएसई30 सेंसेक्स कुल मिला कर 812.67 अंक यानी 1.60 प्रतिशत चढ़ गया।

किन कंपनियों में मिला निवेशकों को फायदा

लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल है। हालांकि इस दौरान एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा में गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 74,329.95 करोड़ बढ़ कर 12,94,038.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 22,943.86 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गयी और कंपनी के शेयर भाव के हिसाब से हैसियत 4,47,323.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 15,888.27 करोड़ रुपये उछल कर 5,57,835.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 12,439.33 करोड़ रुपये सुधर कर 5,02,316.66 करोड़ रुपये, टीसीएस की बाजार हैसियत 12,420.4 करोड़ रुपये बढ़ कर 11,97,442.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 2,274.77 करोड़ रुपये चढ़ कर 3,36,032.83 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 133.87 करोड़ रुपये के सुधार के साथ 3,50,915.73 करोड़ रुपये हो गयी।

कहां हुआ निवेशकों को नुकसान

इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक का शेयर भाव के हिसाब से मूल्यांकन 8,015 करोड़ रुपये गिर कर 8,71,719.64 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनीलीवर का 6,684.48 की हानि के साथ 5,26,747.02 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,160.88 रुपये संकुचित हो सप्ताहांत 3,86,580.16 करोड़ रुपये पर आ गया। मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रही। उसके बाद टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का स्थान है।

 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी अर्जुन टैंक सेना को सौंपा,  मिलेंगे पहले से ज्यादा घातक 118 टैंक

Latest Business News