नई दिल्ली। शेयर बाजार के जोरदार प्रदर्शन के बीच बंबई शेयर बाजार (BSE) की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को 109 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया।
आज कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1,09,17,053 करोड़ रुपए या 1,630 अरब डॉलर पर था। इससे पहले 25 जुलाई, 2016 को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,08,03,154 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 363.98 अंक या 1.31 फीसदी लाभ के साथ 28,078.35 अंक पर पहुंच गया।
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लाइफ टाइम हाई पर, 107 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर है। उसका बाजार मूल्यांकन 5,21,946.66 करोड़ रुपए है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 3,29,013.53 करोड़ रुपए के बाजार मूल्यांकन के साथ दूसरे, एचडीएफसी बैंक 3,17,052.47 करोड़ रुपए के साथ तीसरे, आईटीसी 3,03,750.88 करोड़ रुपए के साथ चौथे और इंफोसिस 2,45,175.87 करोड़ रुपए के साथ पांचवें स्थान पर है।
Latest Business News