A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 3,999 रुपए

रिलायंस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 3,999 रुपए

रिलायंस जियो लॉन्च करने से पहले कंपनी ने एक और धमाका किया है। रिलायंस ने लाइफ ब्रैंड के तहत अपना एक और सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

रिलायंस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 3,999 रुपए- India TV Paisa रिलायंस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 3,999 रुपए

नई दिल्ली। रिलायंस जियो लॉन्च करने से पहले कंपनी ने एक और धमाका किया है। रिलायंस ने लाइफ ब्रैंड के तहत अपना एक और सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम रिलायंस लाइफ फ्लेम 3 रखा है। इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टपोन ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसे एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शॉपिंग साइट HomeShop18 से खरीदा जा सकता है। इसको भारत में सबसे सस्ता 4जी वीओएलटीई फीचर से लैस स्मार्टपोन बताया ज रहा है।

क्या है रिलायंस लाइफ फ्लेम 3 के फीचर्स
रिलायंस लाइफ फ्लेम 3 में 4इंच का WVGA IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है। इसमें 1.5 GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर है साथ ही 512 एमबी रैम है। रिलायंस के इस फोन में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फोटो खींचने के लिए एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें एक और खास फीचर है जिसेक तहत स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटॆंग सिस्टम है। रिलायंस लाइफ फ्लेम 3 में 1700एमएएच पावर की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा 3जी एचएसपीए+, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसै फीचर्स हैं।

ये हैं 12000 रुपए से सस्‍ते Smartphone

smartphones under 15k new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

फ्लेम 2 और विंड 4 स्मार्टफोन पहले ही हो चुका है लॉन्च

रिलायंस ने हाल ही में लाइफ फ्लेम 2 और विंड 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। रिलायंस लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन में (400 x 800 पिक्सल) रिजोल्यूशन का 4 इंच डब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। लाइफ विंड 4 स्मार्टफोन थोड़ा ज्यादा पॉवरफुल है। इस फोन  में (1280 x 720 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फ्लेम 2 एक गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735एम प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू है। इस फोन में तस्वीरें लेने के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा दो मेगापिक्सल का है। कैमरे में फेस डिटेक्शन और स्माइल डिटेक्शन जैसे मोड हैं।

Latest Business News