A
Hindi News पैसा बिज़नेस LYF ने लॉन्च किया 2999 रुपए में 4G स्मार्टफोन, मोबाइल के साथ मिलेगा 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड डेटा

LYF ने लॉन्च किया 2999 रुपए में 4G स्मार्टफोन, मोबाइल के साथ मिलेगा 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड डेटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के LYF स्मार्टफोन ने तीन हजार रुपए की कीमत में 4G तकनीक से लैस फ्लेम सीरिज के स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनकी शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है।

LYF ने लॉन्च किया 2999 रुपए में 4G स्मार्टफोन, मोबाइल के साथ मिलेगा 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड डेटा- India TV Paisa LYF ने लॉन्च किया 2999 रुपए में 4G स्मार्टफोन, मोबाइल के साथ मिलेगा 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड डेटा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाइफ स्मार्टफोन ने तीन हजार रुपए की कीमत में 4G तकनीक से लैस फ्लेम सीरिज के स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनकी शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है। कंपनी ने आज एक विग्यप्ति में बताया कि लाइफ के फ्लेम सीरिज के फ्लेम-3, फ्लेम-4, फ्लेम-5 और फ्लेम-6 की कीमतों को कम किया गया है। अब इनकी शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है। Lyf के स्मार्टफोन्स के साथ रिलायंस जिओ नेटवर्क की तरफ से तीन महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉलिंग ऑफर मिलेंगे।

इन स्मार्टफोनों के साथ कंपनी रिलायंस जियो के कई ऑफर भी मुहैया करा रही है। इस फोनों में एक 2जी सिम और एक 4जी सिम लगाने की सुविधा दी जा रही है। इससे ग्राहक रिलायंस जियो की 4G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। फ्लेम सीरिज के फोनों में कंपनी 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, पीछे और सामने का कैमरा, एचडीआर और धीमी गति के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा, पैनोरमा और चेहरा पहचानने जैसे सुविधा जैसे स्मार्टफोन के सभी आधुनिक फीचर मुहैया करा रही है।

रिलायंस रिटेल ने भारतीय बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में बड़ा तहलका मचाते हुए अपने लाइफ ब्रैंड के कई स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी की अपने डीलर्स को दी गई जानकारी के मुताबिक नई कीमतें मंगलवार से लागू हो गई हैं। इसके तहत कंपनी के फोन में एक हजार रुपए से लेकर 6500 रुपए तक की कटौती कर दी है।

Latest Business News