नई दिल्ली। दवा कंपनी ल्यूपिन ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जून 2020 तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 64.72 प्रतिशत घटकर 106.90 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शु्द्ध लाभ 303.05 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसकी कुल संचयी आय 3,527.9 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,877.7 करोड़ रुपए थी। ल्यूपिन के एमडी नीलेश गुप्ता ने कहा कि तिमाही का प्रदर्शन कोविड-19 महामारी और इसके चलते लागू लॉकडाउन से प्रभावित हुआ। इस दौरान भारत और अमेरिका में हमारे प्रमुख व्यवसाय प्रभावित हुए। हम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए व्यापार निरंतरता पर ध्यान दे रहे हैं।
वोडाफोन आइडिया का शेयर 8 प्रतिशत लुढ़का
शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर का भाव 8 प्रतिशत टूट गया। कंपनी को जून तिमाही में 25,460 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ है, इसके बाद शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। बीएसई पर शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 7.39 प्रतिशत लुढ़ककर 7.64 रुपए पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर यह 7.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7.60 रुपए पर था।
अप्रैल-जून 2019 में देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी को 4,874 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 11,643 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी को कुल 73,878 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
Latest Business News