मुंबई। निवेशकों के लिए आकर्षक बने भारतीय शेयर बाजार में जल्द ही दो बड़े आईपीओ और आएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले L&T समूह ने अपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज इकाई के आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने भी आईपीओ लाने की योजना बनाई है।
एलएंडटी जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपए
एलएंडटी इंफोटेक के 1,243 करोड़ रुपए के आईपीओ की सफलता के तुरंत बाद यह कदम उठाया गया है। लार्सन एंड टूब्रो प्रस्तावित आईपीओ के माध्यम से एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज की 15 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री करेगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी दो रुपए अंकित मूल्य वाले 1.04 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। सूत्रों के अनुसार इन शेयरों की बिक्री प्रीमियम पर की जाएगी इस पर निर्णय बाद में किया जाएगा और कंपनी इसके माध्यम से करीब 1,000 करोड़ रुपए जुटा सकती है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपए
निजी क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सार्वजनिक पेशकश लाने की तैयारी में है और इसके जरिये 5,000 करोड़ रुपए तक जुटाने का अनुमान है। बीमा कंपनी आईसीआईसीआई बैंक तथा ब्रिटेन के प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स लि., सिंगापुर की टेमासेक की संयुक्त उद्यम है। इसमें प्रेमजी इनेवस्ट शेयरधारक हैं। सूत्रों के अनुसार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने आईपीओ लाने की तैयारी में है और इस संबंध में मसौदा दस्तावेज संभवत: जल्द ही सेबी के पास जमा कराया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार आईपीओ का आकर करीब 5,000 करोड़ रुपए का होगा।
Latest Business News