नई दिल्ली। इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुर्बो की इकाई एलएंडटी इन्फोटेक को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने सेबी के पास अप्रैल में दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया था। सेबी ने इस संबंध में 20 मई को अपनी अंतिम टिप्पणी दी जो किसी भी कंपनी द्वारा आईपीओ लाने के लिए आवश्यक है।’
एलएंडटी आईपीओ के तहत अपनी अनुषंगी के 1,75,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी। इस आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरटीज कर रही हैं।
इसी बीच सेबी ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी एचपीएल इलेक्टि्रक एंड पावर लिमिटेड को भी 450 करोड़ रपये का आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 42 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी।
यह भी पढ़ें- जबांग की मूल कंपनी को मिला 30 करोड़ यूरो का निवेश, मूल्यांकन में आई एक तिहाई कमी
Latest Business News