कोरोना संकट के बीच दोबारा अपने पैरों पर खड़े हो रहे होटल कारोबारियों को पेट्रोलियम कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है। 1 नवंबर से 19 किलो भार वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी दी गई है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए अब 71.50 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा 1 नवंबर से लागू नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में अब 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1241.50 रुपए में मिलेगा। जबकि पहले इसकी कीमत 1166 रुपये थी। वहीं सितंबर में सिलेंडर की कीमत 1133 रुपये थी।
Image Source : LPGLPG
इंडियन आॅयल की वेबसाइट पर जारी ताजा रेट लिस्ट के अनुसार कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के लिए अब 1296 रुपए चुकाने होंगे, जबकि 1 अक्टूबर को यहां सिलेंडर के लिए 1220 रुपये चुकाने होते थे। जबकि मुंबई में 19 केजी के एलपीजी सिलंडर की कीमत 1189.50 रुपये हो गई है।
Image Source : LPGLPG
जबकि अक्टूबर में इसकी कीमत 1113.50 रुपये थी। इसके साथ ही चेन्नई में भी सिलेंडर की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला है। चेन्नई में सिलेंडर की कीमत सबसे अधिक 1354 रुपये हो गई है, जबकि अक्टूबर में इसकी कीमत 1276 रुपये थी।
Image Source : LPGLPG
Latest Business News