A
Hindi News पैसा बिज़नेस LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें

LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमत वृद्धि की मार झेल रही आम जनता को एलपीजी ने बड़ा झटका दिया है। फरवरी में तीसरी बार घरेलू LPG cylinder के दाम बढ़ गए हैं।

<p>LPG तीसरी बार हुई महंगी,...- India TV Paisa LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमत वृद्धि की मार झेल रही आम जनता को एलपीजी ने बड़ा झटका दिया है। फरवरी में तीसरी बार घरेलू LPG cylinder के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनीयों ने घरेलू LPG cylinder की कीमतों में 25 रु की बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने फरवरी में ही तीसरी बार कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में अब 14 .2 kg के सिलेंडर का दाम 794 रु पहुंच गया है। नई दरें 25 फरवरी से लागू होंगी।

पेट्रोल डीजल पर लगातार दूसरे दिन राहत, ये रहीं आपके शहर में ताजा कीमतें

LPG की कीमतों की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक इसकी कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। सिर्फ फरवरी में ही LPG के दाम 75 रुपये बढ़ गए हैं। बता दें कि दिल्ली में 1 जनवरी को घरेलू LPG के दाम 694.00 रुपये थे। वहीं 4 फरवरी को कीमत बढ़कर 719.00 रुपये हो गई थीं। इसके बाद 15 फरवरी को एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में वृद्धि हो गई। 15 फरवरी को दिल्ली में एलपीजी की कीमत 769.00 रुपये हो गई। 

Image Source : IndaneLPG

LPG सब्सिडी दोबारा शुरू करने का तरीका 

LPG कनेक्शनधारकों को सरकार की ओर से 'पहल- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी' (PAHAL- DBTL) के माध्यम से सब्सिडी मिलती है। जो लोग सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं, बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदने में सक्षम हैं, वे इसे बाजार मूल्य पर खरीद सकते हैं। LPG सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता की सालाना आय 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

  1. आपको https://mylpg.in/index.aspx पर जाना होगा
  2. यहां 17 डिजिट वाली LPG आईडी डालनी होगी। 
  3. आईडी नहीं पता है तो पेट्रोलियम कंपनी का चुनाव कर कंज्यूमर नंबर और LPG डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है। 
  4. LPG आईडी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर कर प्रोसेस शुरू होगी।
​ऑफलाइन कैसे करें सब्सिडी के लिए अप्लाई
  1. उपभोक्ताओं को अपनी गैस एजेंसी जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी। 
  2. गैस एजेंसी उपभोक्ताओं से एक फॉर्म भरवाती है। 
  3. इसके साथ आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, गैस कनेक्शन के पेपर्स और इनकम प्रूफ की एक कॉपी भी देनी होती है। 
  4. LPG सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता की सालाना आय 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए।
  5. प्रक्रिया पूरी होने के बाद गैस एजेंसी द्वारा जांच कराई जाएगी। 
  6. सब कुछ ठीक पाया गया तो लगभग एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ता की सब्सिडी बहाल कर दी जाएगी।

 

Latest Business News