नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तीस शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 73 अंक के उछला के साथ 26741.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली 19.10 अंक की बढ़त के साथ 8179.2 अंक पर खुला है। लेकिन बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है।
जिन शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है उनमें आईटीसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और ल्यूपिन लिमिटेड शामिल हैं। इसके साथ ही जिन शेयरों में कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई है वे शेयर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एल एंड टी और एनटीपीसी है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.3 फीसदी बढ़कर 11398 के स्तर पर आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 11186 के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.3 उछला है और 3,386 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है। लेकिन बैंक निफ्टी करीब 0.2 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और 17,584 के स्तर पर करोबार कर रहा है।
सक्टोरियल आधार पर देखें तो एफएमसीजी 1 फीसदी, आईटी और मीडिया 0.5 फीसदी, फार्मा 0.7 फीसदी और ऑटो 0.3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेस 0.2 फीसदी और मेटल 0.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 73.69 अंक यानि करीब 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26741 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.20 अंक यानि 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 8182 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- FY-16 में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 फीसदी, प्रति व्यक्ति आय में भी हुई बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें- भारत की ग्रोथ 2016-2017 में 7.5 फीसदी रहेगी, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में सुधार की जरूरत: मूडीज
Latest Business News