मुंबई। ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों से भारतीय बाजार हल्की बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मामूली तेजी का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 10.95 अंकों की तेजी के साथ 24,684.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.45 अंकों की तेजी के साथ 7,560.65 पर कारोबार करते देखे गए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 115.56 अंकों की तेजी के साथ 24,789.40 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.60 अंकों की बढ़त के साथ 7,577.80 पर खुला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ के 10648.55 के आसपास कारोबार करते नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 10712.66 के आसपास कारोबार कर रहा है। एमएनसी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, ओएनजीसी, बीएचईएल और टाटा मोटर्स में 2.7-1.1 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। दूसरी ओर चीन के शेयर सोमवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,006.91 पर खुले। समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,513.87 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,255.07 अंकों पर खुला।
Latest Business News