मुंबई। एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 93.86 अंकों की मजबूती के साथ 26,747.46 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27.20 अंकों की बढ़त के साथ 8,183.85 पर कारोबार करते देखे गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी तेजी देखने को मिल रही है और यह करीब 0.6 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। हालांकि चीन के शेयर बाजार सोमवार को कमजोरी के साथ खुले।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.15 अंकों की मजबूती के साथ 26,694.75 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,166.50 पर खुला। सेक्टर्स के आधार पर देखें तो एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। एफएमसीजी सेक्टर 0.4 फीसदी और मीडिया सेक्टर 0.3 फीसदी टूटे हैं। वहीं मेटल सेक्टर 2.4 फीसदी उछला है। रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं।
रुपया आज के शुरूआती कारोबार के दौरान 25 पैसे की कमजोरी के साथ 67.28 पर आ गया। ऐसा महीने के अंत में आयातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में तेजी से भी रुपए पर दबाव पड़ा हालांकि घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती तेजी से रुपए में गिरावट पर लगाम लगी।
चीन के शेयर सोमवार को कमजोरी के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,814.65 पर खुले। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,756.88 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,054.62 अंकों पर खुला। वहीं चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतुल्यता दर सोमवार को डॉलर के मुकाबले 294 आधार अंकों की कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 6.5784 युआन दर्ज की गई, जो फरवरी 2011 के बाद सबसे निचला स्तर है।
Latest Business News