नई दिल्ली। अगले एक साल के दौरान लगभग एक अरब से ज्यादा मोबाइल नंबरों को उनके ओनर के आधार कार्ड से जोड़ा जाना है। टेलिकॉम कंपनियों के अनुसार, इसमें 2,500 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा।
यह भी पढ़ें :मन की बात : PM ने हफ्ते में एक दिन पेट्रोल-डीजल छोड़ने की लोगों से की अपील, कहा – न्यू इंडिया का सपना नामुमकिन नहीं
भारत के सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन (COAI) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि,
हमें टेलिकॉम मंत्रालय से मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिले हैं। मोबाइल कंपनियां जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू करेंगी।
एयरटेल, वोडोफोन, आइडिया और रिलायंस जियो जैसे सर्विस प्रोवाइडर COAI के मेंबर हैं। मैथ्यूज ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने एक फुल प्रूफ पहचान सत्यापन प्रणाली के स्थान पर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई के बाद आधार को जोड़ने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें :बैंक शाखाओं को खुला रखने के RBI के फैसले का बैंक यूनियन ने किया विरोध
आइडिया सेल्युलर के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और इसे लागू करने के लिए हर संभव समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।
Latest Business News