मुंबई। जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 1,31,982 करोड़ रुपये रही। इसमें मुख्य योगदान निजी क्षेत्र की कंपनियों का रहा। केयर रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,24,727.7 करोड़ रुपये रही थी। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की नये कारोबार से प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही के दौरान 3.3 प्रतिशत घट गई जबकि निजी कंपनियों की प्रीमियम आय में 27.7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई।
रिपोर्ट के अनुसार उद्योग में कुल वृद्धि का मुख्य कारण व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम और समूह एकल प्रीमियम में वृद्धि रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही का सितंबर महीना जीवन बीमा उद्योग के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ। इस दौरान नए कारोबार से प्रीमियम आय 22.2 प्रतिशत बढ़कर 31,001.2 करोड़ रूपए रही। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 25,366 करोड़ रुपये थी।
एलआईसी की नए कारोबार से प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में 3.3 प्रतिशत घटकर 85,112.6 करोड़ रुपये रही, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 88,018 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा निजी कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय इस अवधि के दौरान 27.7 प्रतिशत बढ़कर 46,869.3 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में यह 36,709.6 करोड़ रुपये थी।
Latest Business News