मुंबई। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2016-17 में रिकॉर्ड 99.92 प्रतिशत मृत्यु दावों का निपटान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बीमा इंडस्ट्री के स्तर पर यह औसत 95 प्रतिशत है।
उद्योग संगठन जीवन बीमा परिषद के अनुसार एलआईसी समेत कुल 24 कंपनियां जीवन बीमा क्षेत्र में सक्रिय हैं और इंडस्ट्री का मृत्यु दावा निपटान करीब 95 प्रतिशत है। सूत्र ने कहा, एलआईसी के मजबूत ब्रांड के पीछे मुख्य कारण हमारी सेवा डिलीवरी और दावा निपटान कार्यवाही है।
सूत्र ने आगे कहा कि हम इस क्षेत्र पर न केवल निरंतर ध्यान देंगे बल्कि आने वाले मासिक आधार पर 99 प्रतिशत दावों का निपटान करेंगे। एलआईसी के पास आज की तारीख में करीब 11 लाख ऐसे मामले हैं और उम्मीद है कि प्रत्येक मामलों को उसके तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाया जाएगा।
Latest Business News